बाजार ने दो दिनों की बढ़त गंवाई सेंसेक्स 187 अंक टूटा निफ्टी 18107 पर
बाजार ने दो दिनों की बढ़त गंवाई सेंसेक्स 187 अंक टूटा निफ्टी 18107 पर
घरेलू शेयर बाजार ने पिछले दो दिनों की बढ़त गंवा दी है। गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंकों की गिरावट के साथ 60,858.43 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.50 अंक टूटकर 18107 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में 129 अंकों की कमजोरी के साथ 42328 के लेवल पर कारोबार क्लोज हुआ। इस दौरान वेदांता के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, वहीं अदाणी ग्रीन के शेयरों में सात प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
