अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला आशिक अली रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौत
अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला आशिक अली रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौत
अलीगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला आशिक अली रोड पर बुधवार की रात ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह घर से बाजार कपड़े खरीदने जा रहा था। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार नगला आशिक अली निवासी रवि कुमार (22) पुत्र ओमप्रकाश मजदूरी करता था। परिवार में आठ बहन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के अनुसार बुधवार की रात वह घर से बाइक लेकर बाजार कपड़ों की खरीदारी करने जा रहा था। घर से कुछ देरी पर पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। रवि बाइक से लिस्कर पहिए के नीचे आ गया। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौका मिलने की आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मोके से फरार हो गया। गंभीर हालात में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिल आहे की परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी भेज दिशा इंस्पेक्टर सम वकील ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौ 1 हुई थी। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार |
