अलीगढ़ के सराय सुल्तानी में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद हटाए गए सीओ व थाना प्रभारी
अलीगढ़ के सराय सुल्तानी में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद हटाए गए सीओ व थाना प्रभारी
सराय सुल्तानी में बवाल के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ व थाना प्रभारी को हटा दिया है। सीओ अशोक कुमार सिंह को सीओ क्राइम व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को क्राइम ब्रांच में भेज दिया है, जबकि इनकी जगह पर सीओ बरला अभय पांडेय को सीओ प्रथम की जिम्मेदारी सौंपी है। सराय सुल्तानी में हुए बवाल के दौरान पहुंचे सीओ पर लोगों ने देरी से पहुंचने व नशे में होने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था।ट्रेनिंग पूरी करके आईं सीओ सर्जना को बरला सर्किल का कार्यभार दिया है। कुछ अन्य थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसके तहत सीसीटीएनएस प्रभारी शिशुपाल शर्मा को सासनी गेट थाना प्रभारी, बन्नादेवी के अपराध प्रभारी निरीक्षक महेश गौतम को इंस्पेक्टर चंडौस, चंडौस प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक को दादों थाना प्रभारी, इंटरनेट मीडिया सेल के प्रभारी सुबोध कुमार को इंस्पेक्टर बरला व अपराध प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट अब्दुल कादिर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एएचटीयू प्रभारी रजिया सुल्ताना को बन्नादेवी में क्राइम इंस्पेक्टर, थाना दादों में प्रभारी रवि चंद्रवाल को गांधीपार्क का एसएसआइ, बरला थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह को बन्नादेवी थाने में एसएसआइ के पद पर तैनात किया है।
