यूपी के 6 सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के किए गए स्थानांतरण।
यूपी के 6 सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के किए गए स्थानांतरण।एसीपी महानगर रहीं जया शांडिल को एसीपी अपर पुलिस उपायुक्त और महिला अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।एसीपी अपराध नेहा त्रिपाठी को एसीपी महानगर बनाया गया है।एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी को एसीपी लेखा बनाया गया है।एसीपी यातायात श्री अभिनव को एसीपी प्रभार भवन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।एसीपी कार्यालय दद्दन प्रसाद गौड़ को एसीपी यातायात बनाया गया है और एसीपी लेखा रहे राजकुमार सिंह को एसीपी मोहनलालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
