January 14, 2026

अलीगढ़ में साइबर धोखाधड़ी कर लूटे ढाई लाख रुपये आए वापस, बिजली कनेक्शन काटने की कहकर कराया था ऐप डाउनलोड


अलीगढ़ में साइबर धोखाधड़ी कर लूटे ढाई लाख रुपये आए वापस, बिजली कनेक्शन काटने की कहकर कराया था ऐप डाउनलोड
एक बिजली उपभोक्ता से बिजली का कनेक्शन काटने की कहकर बिल अपडेट कराने के लिए क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कराया गया, जिससे उपभोक्ता के बैंक खाते से ढाई लाख रुपये कट गए। मामला साइबर सेल पहुंचा, तो दस दिन के अंदर खाते से कटा हुआ पूरा ढाई लाख उपभोक्ता के खाते में वापस आ गया।अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के आलम बाग निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन पुत्र अब्दुल रहमान खान ने साइबर सेल में दिए ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 जनवरी को बिजली का कनेक्शन काटने की कहकर बिल अपडेट कराने के लिए क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कराया गया। जिसके बाद बैंक खाते से 250000 रुपये कट गए। जिससे पीड़ित परेशान हो गया और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई,साइबर सेल की टीम ने शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी लेकर सम्बधित पेमेन्ट गेटवे, मर्चेन्ट वे से सम्पर्क किया। फ्रॉड की गयी धनराशि को वहीं रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 250000 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस आ गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *