भारत की बेटियों ने रचा इतिहास अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की बनीं पहली चैंपियन
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की बनीं पहली चैंपियन
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बनी।भारत ने फाइनल में इंग्लैंड महिला को 36 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पोचेफ्स्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।भारत महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन : शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।
