अवैध शस्त्र निर्मात्री फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्तों थाना मितौली ने किया गिरफ्तार
मितौली पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध संचालित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने थाना क्षेत्र के ग्राम रमुआ पुर मैं संचालित अवैध शस्त्र निर्मात्री फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्तों खुशीराम पासी पुत्र जमुनादीन पासी निवासी ग्राम रमवापुर नन्हे उर्फ नंदराम पुत्र रामकुमार निवासी खुदानिया थाना मितौली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बंदूक एक नाली 12 बोर दो अद्धी बंदूक 12 बोर दो तमंचा 315 बोर एक आध बनी बंदूक 12 बोर तीन तमंचे अर्ध निर्मित 12 बोर एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर चार नाल 12 बोर एक ना ल लोहे की 315 बोर दो खोखा कारतूस 315 बोर 3 खोखा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए उक्त दोनों अभियुक्त एक शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी हैं थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी उपनिरीक्षक जे पी यादव हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव कांस्टेबल विकास प्रताप सिंह कांस्टेबल सुग्रीव दास एवं पुलिस कर्मचारी रवि राठौर द्वारा सटीक मुखबिरी के आधार पर सतर्कता के साथ गिरफ्तार किया गया है मितौली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने अवैध शस्त्र निर्मात्री फैक्ट्री के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मियों को 10000 का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
