January 13, 2026

थाना मैलानी के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब निकालने वालों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला का चला चाबुक


लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब निकालने वालों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला का चला चाबुक आप को बताते चले पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों तथा बेचने वालों के खिलाफ सदन अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविंद्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक मैलानी चंद्रभान यादव, तथा संसारपुर चौकी प्रभारी सतीश यादव, पीआरवी 2866 तथा थाना मैलानी की महिला आरक्षी एवं थाना व चौकी संसारपुर के समस्त स्टाफ के साथ सासिया कॉलोनी थाना क्षेत्र मैलानी में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा अभियान के दौरान सुनील पुत्र रामलाल निवासी सलावत नगर ,जाबिर अली पुत्र जाकिर अली निवासी नारायणपुर, सर्वेश पुत्र रामचंद्र निवासी कलेक्टर पुर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा करीब 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा जमीन के अंदर गड्ढे खोदकर छुपा कर रखी गयी लगभग 5000 लीटर लहर मौके पर ही नष्ट की गयी और चार भटिटया नष्ट की गयी इस अभियान के चलते अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में खलबली मच गयी पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने बताया की चुनावों के दृष्टिगत को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जायेगा जनता से अपील है कि अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण के संबंध में मेरे सरकारी नंबर पर सूचना दें और आपका नाम पता व पहचान गुप्त रखते हुए कार्यवाही की जाएगी इस अभियान से महिलाओं में खुशी की लहर व्याप्त हुयी जिनके परिवार के सदस्य कच्ची शराब का सेवन करने सासिया कॉलोनी जाया करते थे उन्हे खुशी हुयी कि सासिया कॉलोनी से अवैध कच्ची शराब के कारोबार पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जाय जिससे उनका परिवार खुशी खुशी रह सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *