January 14, 2026

उत्तर प्रदेश सपा से निष्कासित की गईं पूर्व प्रवक्‍ता ऋचा स‍िंह ने पार्टी पर कार्रवाई करने के ल‍िए EC से लगाई गुहार


उत्तर प्रदेश सपा से निष्कासित की गईं पूर्व प्रवक्‍ता ऋचा स‍िंह ने पार्टी पर कार्रवाई करने के ल‍िए EC से लगाई गुहार
समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित की गईं युवा नेत्री और इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने पार्टी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है। आयोग को मंगलवार को ई-मेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका निष्कासन पार्टी संविधान के अनुरूप नहीं है। पार्टी के संविधान में निष्कासन जैसी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाने की बात है जो उनके मामले में नहीं की गई है।रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर ऋचा सिंह ने टिप्पणी की थी। सपा नेता डा. रोली तिवारी मिश्रा ने भी इस मामले में स्वामी प्रसाद का व‍िरोध क‍िया था। ज‍िसके बाद दोनों को पार्टी से निष्कासित कर द‍िया गया था।रोली तिवारी सपा की पूर्व प्रवक्ता थी। उन्होंने अपने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, स्वामी प्रसाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *