January 14, 2026

दबंगों से पेशाब करने की मना करना पर दो भाइयों को तमंचे की बट मारकर किया घायल


दबंगों से पेशाब करने की मना करना पर दो भाइयों को तमंचे की बट मारकर किया घायल
बन्नादेवी के क्षेत्र सारसोल पर दुकान के सामने पेशाब कर रहे दबंगों से मना करना दो भाइयों को भारी पड़ गया दबंगों के द्वारा मारपीट करते हुए दोनों भाइयों को घायल कर दिया गया जिसके उपरांत घायलों के द्वारा मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवाकर दबंगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायलों को मंगलवार की देर रात उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही वह पूरे मामले में जानकारी देते हुए घायल युवकों के चाचा रमेश चंद्र ने बताया कि उसके भतीजे देवेंद्र कुमार और अरविंद कुमार दुकान पर बैठे थे तभी दुकान के सामने एक स्कॉर्पियो कार आ कर रुक गई, और उसमें से 4 से 5 लोग बाहर, निकले और दुकान के ही सामने पेशाब करने लगे, जिसको देख उसके भतीजो ने इस बात का विरोध किया ।जिसके देख दबंग उग्र हो गए और मारपीट करने लगे वही दबंगों के द्वारा तमंचा निकालकर उसके भतीजे देवेंद्र के सर में बट मार दी गई और अरविंद को गिरेबान वह हाथ पकड़कर गाड़ी के साथ घसीटते रहे लगभग 200 मीटर उसको गाड़ी के साथ घसीटा जिसके कारण वह भी घायल हो गया। शोर-शराबे की आवाज से स्थानीय लोगों को मौके पर आकर देख दबंग प्रवृत्ति के लोग कार में बैठकर फरार हो गए मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है पुलिस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *