दबंगों से पेशाब करने की मना करना पर दो भाइयों को तमंचे की बट मारकर किया घायल
दबंगों से पेशाब करने की मना करना पर दो भाइयों को तमंचे की बट मारकर किया घायल
बन्नादेवी के क्षेत्र सारसोल पर दुकान के सामने पेशाब कर रहे दबंगों से मना करना दो भाइयों को भारी पड़ गया दबंगों के द्वारा मारपीट करते हुए दोनों भाइयों को घायल कर दिया गया जिसके उपरांत घायलों के द्वारा मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवाकर दबंगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायलों को मंगलवार की देर रात उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही वह पूरे मामले में जानकारी देते हुए घायल युवकों के चाचा रमेश चंद्र ने बताया कि उसके भतीजे देवेंद्र कुमार और अरविंद कुमार दुकान पर बैठे थे तभी दुकान के सामने एक स्कॉर्पियो कार आ कर रुक गई, और उसमें से 4 से 5 लोग बाहर, निकले और दुकान के ही सामने पेशाब करने लगे, जिसको देख उसके भतीजो ने इस बात का विरोध किया ।जिसके देख दबंग उग्र हो गए और मारपीट करने लगे वही दबंगों के द्वारा तमंचा निकालकर उसके भतीजे देवेंद्र के सर में बट मार दी गई और अरविंद को गिरेबान वह हाथ पकड़कर गाड़ी के साथ घसीटते रहे लगभग 200 मीटर उसको गाड़ी के साथ घसीटा जिसके कारण वह भी घायल हो गया। शोर-शराबे की आवाज से स्थानीय लोगों को मौके पर आकर देख दबंग प्रवृत्ति के लोग कार में बैठकर फरार हो गए मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है पुलिस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है।
