January 14, 2026

अलीगढ़ के गभाना में अवैध रोडवेज बस पलटी शीशे तोड़कर निकाले यात्री 27 यात्री घायल


अलीगढ़ के गभाना में अवैध रोडवेज बस पलटी शीशे तोड़कर निकाले यात्री 27 यात्री घायल
अलीगढ़ के गभाना में राजमार्ग चूहरपुर के पास शनिवार की दोपहर अवैध रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्डे में पलट गई। हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गई हैं। जबकि सड़क किनारे खडी बाइक बस के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक- परिचालक मौका देखकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह फर्रुखाबाद के कायमगंज से अवैध रोडवेज बस यूपी 17 टी 4993 करीब 45 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस राजमार्ग चूहरपुर के पास पहुंची कि किसी वाहन को ओवर टैक करने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सड़क किनारे खड़ी बाइक भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *