अलीगढ़ के गभाना में अवैध रोडवेज बस पलटी शीशे तोड़कर निकाले यात्री 27 यात्री घायल
अलीगढ़ के गभाना में अवैध रोडवेज बस पलटी शीशे तोड़कर निकाले यात्री 27 यात्री घायल
अलीगढ़ के गभाना में राजमार्ग चूहरपुर के पास शनिवार की दोपहर अवैध रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्डे में पलट गई। हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गई हैं। जबकि सड़क किनारे खडी बाइक बस के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक- परिचालक मौका देखकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह फर्रुखाबाद के कायमगंज से अवैध रोडवेज बस यूपी 17 टी 4993 करीब 45 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस राजमार्ग चूहरपुर के पास पहुंची कि किसी वाहन को ओवर टैक करने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सड़क किनारे खड़ी बाइक भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
