January 14, 2026

व‍िधानसभा में दहाड़े मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ रामचर‍ितमानस पर द‍िया बड़ा बयान अख‍िलेश पर भड़के


व‍िधानसभा में दहाड़े मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ रामचर‍ितमानस पर द‍िया बड़ा बयान अख‍िलेश पर भड़के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी,सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की घटना दुखद है, सरकार ने उसका संज्ञान लिया है। जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम बहुत जल्द सामने आएंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये अपराधी पाले किसके द्वारा गये हैं ? जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्या ये सच नहीं है कि सपा ने उसे सांसद बनाया था? आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग। उन्हें गले का हार बनाएंगे फिर दोषारोपण करेंगे,सदन में अख‍िलेश यादव ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा क‍ि आपको शर्म आनी चाह‍िए। जवाब में मुख्‍यमंत्री योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि शर्म तो आपको करनी चाह‍िए। आप अपने बाप का भी सम्‍मान नहीं कर सके। इस पर सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों ने हंगामा शुरु कर द‍िया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *