8 दिन बाद बाजार में लौटी रौनक सेंसेक्स 449 अंक ऊपर निफ्टी में 147 अंकों की तेजी
8 दिन बाद बाजार में लौटी रौनक सेंसेक्स 449 अंक ऊपर निफ्टी में 147 अंकों की तेजी
बुधवार के कारोबारी दिन शेयर मार्केट हरे निशान के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज उछाल के साथ बंद हुए हैं। बीएसई के सेंसेक्स में 449 अंकों की तेजी के बाद यह 59,411 के स्तर पर बंद हुआ है,जबकि दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो, यह 147 अंकों की तेजी के बाद 17,451 के स्तर पर बंद हुआ है। मालूम हो कि शेयर बाजार में ये बढ़त करीब 8 दिनों बाद देखने को मिली है।आज के कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाले निफ्टी इंडेक्स के 42 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है,प्री- ओपनिंग की बात करें तो, आज बाजार प्री- ओपनिंग में फ्लैट नजर आया। बीएसई के सेंसेक्स में 5.56 अंकों की तेजी रही। सेंसक्स 0.01 फीसदी बढ़त के साथ 58,967.68 के स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी पर रहा। निफ्टी 17,355 अंकों के स्तर पर रहा।
