ट्विटर की सेवाओं में बाधा यूजर्स को दिखी खाली स्क्रीन नहीं मिल रहा था नोटिफिकेशन
ट्विटर की सेवाओं में बाधा यूजर्स को दिखी खाली स्क्रीन नहीं मिल रहा था नोटिफिकेशन
नई रिपोर्ट में पता चला है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter के यूजर्स ने आज आउटेज का सामना किया। हजारों यूजर्स ने Down Detector पर इसकी शिकायत की है। बता दें कि यह वेबसाइट ऐप और प्लेटफार्म के डाउन होने की जानकारी देती हैबता दें अभी तक ट्विटर आउटेज का कारण स्पष्ट नहीं है। Down Detector से पता चला है कि कुल 732 रिपोर्ट फाइल की गई है। बता दें कि कुल रिपोर्ट मे 59% यूजर्स ने ऐप के ठीक से काम ना करने की ओर इशारा किया। वहीं 37% यूजर्स ने बेवसाइट को इस्तेमाल करते समय परेशानी का सामना किया
