मोबाइल लोक अदालत वैन 13-15 मार्च तक देगी विधिक जनकारी जिला जज 13 मार्च को मोबाइल लोक अदालत वेन को करेंगे रवाना
मोबाइल लोक अदालत वैन 13-15 मार्च तक देगी विधिक जनकारी जिला जज 13 मार्च को मोबाइल लोक अदालत वेन को करेंगे रवाना
अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्ण कालीन सचिव दिनेश कुमार नागर ने बताया है कि 13 मार्च से मोबाइल लोक अदालत वैन के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जाएगा। मोबाइल लोक अदालत वेन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 13 मार्च को 10ः30 जिला जज द्वारा जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन सेल मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मोबाइल वैन 10ः45 बजे तस्वीर महल चौराहा, 11ः30 बजे तहसील कोल, 1ः30 बजे नादा पुल, 2ः30 बजे न्यायालय परिसर खैर एवं 5ः30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर अलीगढ़ पर प्रचार प्रसार करेगी। 14 मार्च को 10ः45 क्वार्सी चौराहा, 11ः50 बजे हरदुआगंज, 1ः30 बजे न्यायालय अतरौली, 3ः30 बजे 12 नबंर नरौना चौराहा पर प्रचार प्रसार होगा। 15 मार्च 10ः45 बजे सासनी गेट चौराहा, 11ः50 बजे हस्तपुर, 1ः30 बजे न्यायालय इगलास, 3ः30 बजे बेसवां चौराहा पर विधिक साक्षरता शिविर राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा।
