रोडवेज बसों में भीड़ बेशुमार खिड़की से चढ़े यात्री कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
रोडवेज बसों में भीड़ बेशुमार खिड़की से चढ़े यात्री कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
होली पर रोडवेज बसों से घर जाने वालों की भीड़ अब बस स्टैंड पर पहुंचने लगी है। रविवार को रोडवेज बस स्टैंडों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्रियों ने बसों के दरवाजे की जगह खिड़कियों से घुसकर सीट पक्की की। वहीं कुछ यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा।अलीगढ़ के गांधी पार्क बस स्टैंड और सैटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। मसूदाबाद बस स्टैंड पर हालात सामान्य रहे। यात्री घंटों तक बस का इंतजार करते रहे। जैसे ही बस स्टैंड के बाहर बस आती यात्रियों की भीड़ उस पर टूट पड़ती। बस में जगह बनाने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे की जगह खतरा मोल लेते हुए खिड़कियों से घुसना ठीक समझा।
