January 14, 2026

बिहार आरा में खून की होली होलिका दहन में विवाद पर चचेरे भाई, भतीजा समेत 4 को गोली मारी, एक की मौत, घर में मातम


आरा: बिहार के भोजपुर जिले में होली से एक दिन पहले खून की होली खेली गई। जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में मंगलवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने दो चचेरे भाई, भतीजा, महिला समेत चार लोगों को गोली मार दी। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के मूल में होलिका दहन के दौरान गोबर और पानी फेंके जाने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। सदर अस्पताल आरा में प्राथमिक इलाज के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। हालांकि, स्वजन पटना नहीं ले जाकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। मृतक 38 वर्षीय धनी यादव सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र और पेशे से किसान थे। घायलों में मृतक का चचेरा भाई और सुरेंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार, मृतक का भतीजा और लालमोहन सिंह का 16 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार और ग्रामीण प्रभुनाथ की 55 वर्षीया पत्नी चिंता देवी शामिल है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सलेमपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच में गोबर और पानी का छींटा पड़ जाने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के क्रम में दूसरे पड़ोसी ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई है। वारदात के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ लोग फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *