कमिश्नर-डीआईजी, डीएम-एसएसपी, सीडीओ ने की होली को सौहार्द के साथ मनाने की अपील
कमिश्नर-डीआईजी, डीएम-एसएसपी, सीडीओ ने की होली को सौहार्द के साथ मनाने की अपील
अलीगढ़ के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ रंगों के त्योहार होली को मनाने की अपील की। उन्होंने संदेश दिया कि होली को नशे का त्योहार ना बनाएं। पुलिस हुड़दंगियों से निपटने के लिये प्रतिबद्ध है। कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा कि यह त्यौहार जीवन में हर्षोल्लास का प्रतीक है। होली के विविध रंग अनेकता में एकता की संस्कृति के परिचायक हैं। एक साथ बिखरे हुए रंग हमारी संस्कृति एवं गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूती प्रदान करते हैं डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि रंग एवं खुशियों से लवरेज यह त्यौहार हमें आपसी भाईचारे व प्रेम सौहार्द को बढ़ाने की सीख देता है। प्रायः कुछ लोग होली को शराब और नशे का त्योहार मानकर न केवल अपने धन की हानि करते हैं बल्कि नशे में वाहन चलाकर दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं, यह कतई उचित नहीं है और यह दण्डनीय अपराध है। पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आइए हम सभी समरसता, आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनें। सुरक्षित होली खेलें, जो होली नहीं खेलना चाहता है उसका सम्मान करते हुए उस पर रंग ना डालें। संभव हो हर्बल रंगों का प्रयोग करें। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि सामाजिक बुराइयों, कुरीतियों, विषमताओं और नकारात्मकता को त्याग कर नई सोच, आचरण और उमंग के साथ होली मनाएं। होली पर हुड़दंग न मचाएं। कानून व्यवस्था को खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीडीओ आकांक्षा राना ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमारे जीवन में नई प्रेरणा और खुशी लेकर आता है। आइए इस होली पर रंग बिरंगे रंगों के साथ प्यार के रंग बिखेर जीवन को सकारात्मकता एवं नई दिशा प्रदान करें।
