बाइक सवार राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने रौदा मौत
बाइक सवार राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने रौदा मौत
अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। वह घर से बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां छर्रा गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू बैंक कालोनी निवासी पप्पू (35) पुत्र चन्द्रपाल सिंह राजमिस्त्री था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार गुरुवार को वह घर से रिश्त गोदार के यहां छर्रा गया था। वहां से देर रात बाइक लेकर घर लौट रहा था। जलाली के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। शुक्रवार की तड़के पप्पू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी ने बत गाया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई थी। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
