January 14, 2026

जेएन मेडिकल कालिज के रेजीडेंट चिकित्सकों ने गोल्ड मेडल हासिल किये


जेएन मेडिकल कालिज के रेजीडेंट चिकित्सकों ने गोल्ड मेडल हासिल किये
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के डॉ. अदनान अनवर एवं डॉ. असद खान ने गोरखपुर में आयोजित 47वें यूपी आर्थोपेडिक सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत कर क्रमशः ‘डॉ. ए.के. वार्ष्णेय गोल्ड मेडल’ और ‘डॉ. भास्कर मॉल गोल्ड मेडल’ हासिल किये।वे विभाग की टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में इस सम्मेलन में भाग लिया था।आर्थोपैडिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर मजहर अब्बास, प्रोफेसर नैयर आसिफ, प्रोफेसर आमिर बिन साबिर और डॉ. यासिर सलाम सिद्दीकी ने सम्मेलन में अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किये और विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की, जबकि छह रेजिडेंट डॉक्टरों ने सम्मेलन में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *