January 13, 2026

बहुजन समाज के उत्थान में रहा मान्यवर काशीराम का कितना रहा हाथ


बहुजन समाज के पुरोधा, बामसेफ ,दलित शोषित समाज संघर्ष समिति(DS-4),बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के कारवां को आगे बढ़ाने वाले मान्यवरकांशीराम ने समाज के शोषित एवं वंचित वर्गों की आवाज बनकर उनके उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे और अपना पूरा जीवन बहुजनहितायबहुजनसुखाय के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे महान राजनीतिज्ञ बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम को उनकी 89वीं जयंती पर कोटिश:नमन एवं सभी प्रबुद्ध साथियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं , जो बहुजन समाज को नई चेतना दे गए।मान्यवर कांशीराम एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे ।उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में अछूतों और दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। शोषित समाज की निष्क्रिय रही राजनीतिक चेतना को जागृत करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा। दबी हुई सामाजिक शक्तियों को राजनीति और परिवर्तन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके अथक संघर्षों ने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है मान्यवर कांशीराम साहब ही थे जिन्होंने 1990 के दशक में विश्वनाथ सिंह की सरकार पर दबाव बनाते हुए कहा कि “मंडल कमीशन लागू करो, वरना कुर्सी खाली करो” का आंदोलन चला रहे थे उधर भाजपा और बजरंग दल मुसलमानों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे कि मुसलमानों के 2 स्थान पाकिस्तान या कब्रिस्तान इसी इसी मध्य चंद्रशेखर और मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी बना ली मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में गुंडाराज फैला रहे थे बूथ कैपचरिंग करवा कर अपने प्रत्याशियों को जीता रहे थे जिसकी शिकायत भाजपा कांग्रेश और बसपा ने चुनाव आयोग से की उस समय इसके अध्यक्ष टीएन सेशन थे उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके रहते हुए किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और उन्होंने पूरा साथ दिया मान्यवर कांशी राम साहब हमेशा 15 और 85 की बात करते थे वह हमेशा दलितों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत कर उनकी जीवनशैली में परिवर्तन देखना चाहते थे मान्यवर कांशी राम साहब कहते थे कि मुलायम सिंह यादव हमारा सबसे बड़ा शत्रु है लेकिन उसे चुनाव जीतना होगा तभी तो पिछड़ों की आवाज सदन में रखेगा पर बीजेपी नहीं चाहती थी कि मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते मुलायम सिंह यादव और कांशी राम एक दूसरे के लिए वोट मांगते थे मनु खान साहब कहते हैं राजनीतिक परिवर्तन से पहले सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन बहुत जरूरी है राजनीतिक भागीदारी तू बड़ी सामाजिक और आर्थिक नहीं इसलिए हमारे समाज के तबके को सही से न्याय नहीं मिल पाया कांशी राम साहब बड़ी दूर दृष्टि वाले व्यक्ति थे एक महान दार्शनिक थे महाराष्ट्र में अंबेडकर फुले और साहू द्वारा लगभग 108 वर्ष तक संघर्ष किया गया फिर भी वहां के दलित पिछड़े आदिवासी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने उनकी बात समझ पाने में नाकामयाब रहे इसका मुख्य कारण था छोटे-छोटे दलों और संगठनों में बटे रहना शाहू फूले अंबेडकर की विचारधारा को महाराष्ट्र वाले तो नहीं समझ पाए लेकिन उत्तर प्रदेश वाले समझ गए और उत्तर प्रदेश जैसे बहुत बड़े राज्य में चार चार बार सरकार बना डाली और पूरे देश में दलितों पिछड़ों आदिवासियों की आवाज को सदन में बुलंद करने का काम किया इसके मुख्य प्रेरणा स्रोत मान्यवर कांशीराम थे उत्तर प्रदेश की राजनीति का इतना प्रभाव पड़ा कि महाराष्ट्र वाले अंबेडकर यूनिवर्सिटी की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेश ने उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनवा डाली तू कहती थी कि व्यवस्था परिवर्तन के बिना सामाजिक परिवर्तन नहीं लाया जा सकता हंसता ही दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक आदि कमजोर तबकों के हक और अधिकार की बात करती है और वही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इनकी रहनुमा है भाजपा जब तक सत्ता में आई sc-st अधिनियम को हमेशा प्रभावित करने का काम किया कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू आजादी के 75 वर्ष बाद भी दोनों पार्टियों ने देश पर राज किया लेकिन दलित पिछड़े आदिवासी के आरक्षण को पूरी तरह से लागू नहीं किया जो कल बाबा साहब का नाम नहीं लेना चाहते थे आज वही भीमराव अंबेडकर के नाम के बगैर अपनी राजनीति नहीं कर पा रहे हैं इनसे हमें सावधान रहना आज पूरा देश कह रहा है कि बसपा की सरकार ही सबसे बढ़िया सरकार थी समाजवादी पार्टी जो भाजपा से मिले होने का आरोप लगा रही है उसको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उन्हीं के घर के रिश्तेदार आज भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं सच तो यह है कि भाजपा और सपा खुद आपस में मिले हुए हैं और बदनाम किसी और को कर रहे हैं मैं खुद 2019 के चुनाव में मने नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आप पुनः प्रधानमंत्री बने और ऐसा ही हुआ क्योंकि सपा की कोई विचारधारा नहीं है सपा गुंडों माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है जब जब सपा की सरकार आई है देश में भ्रष्टाचार बड़ा वही काम आज भाजपा कर रहे हैं पूरा देश और प्रदेश अब समझ चुका है देश और प्रदेश का कल्याण सिर्फ बसपा ही कर सकती है कि बसपा सर्व समाज की बात करते हैं सब के हक और अधिकार की बात करती सबके कल्याण की बात करती इसलिए आने वाले टाइम में बसपा के बिना कोई दिल्ली की गद्दी पर बैठ नहीं पाएगा इस बात का दर्द भाजपा और कांग्रेस तथा उनके अन्य दलों को जो इन से गठबंधन किए हुए क्योंकि इस देश की मात्र एक पार्टी बहुजन समाज पार्टी है जिसकी एक विचारधारा है महापुरुषों के आदर्शों और संघर्ष और को चलने वाली पार्टी है और सब के कल्याण की बात करती है मुलायम सिंह यादव से लेकर माननीय अखिलेश यादव तक मुसलमानों को हमेशा गुमराह किया गया उनके साथ धोखा किया गया अब मुसलमान भाई यह समझ गया है कि भाजपा को सिर्फ बसपा ही रोक सकती इसलिए पूरा देश चाहता है आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बने ताकि सर्व समाज को मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ उनके हक और अधिकार मिल सके।
एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *