January 13, 2026

थाना देहली गेट क्षेत्र में चर्चित रोरावर कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को लेकर हंगामा


थाना देहली गेट क्षेत्र में चर्चित रोरावर कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को लेकर हंगामा
थाना देहली गेट क्षेत्र में रविवार दोपहर चर्चित रोरावर कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को लेकर हंगामा हो गया। भाजपाईयों व हिन्दू वादियों ने बाउड्री निर्माण रोके जाने को लेकर थाना देहली गेट का घेराव कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान के साथ भाजपाईयों ने अभद्रता कर उन्हें मौके से दौड़ा दिया। वहीं भाजपाईयों व हिन्दू वादियोें ने पुराने शहर के कई बाजार बन्द करा दिये, जिससे शहर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हंगामा की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गये, शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिये क्षेत्र में भारी मात्रा में पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। वहीं पूर्व विधायक ने आधा दर्जन नामजदों सहित 10-12 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मारपीट व जानलेवा हमले की तहरीर देते हुये 12 घंटे में कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरा पक्ष भी पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खांन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही की मांग पर अड़ा है।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना देहली गेट क्षेत्र में कब्रिस्तान की दीवार के निर्माण को लेेकर एक विवाद हुआ था। दीवार निर्माण के मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने पर एकत्रित हुये थे। दोनों ने अपना पक्ष रखा था। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर 21 मार्च को वार्ता करने के लिये बुलाया गया है। दोनों पक्षों के कागजात देखकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मौके पर एतियातन पुलिस फोर्स व पीएसी बल तैनात है।बाहरहाल जिला प्रशासन के द्वारा जनपद में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू कर रखी है वही चाहे भाजपा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चौराहे पर जाम या थाने का घेराव करते हे तो वही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ऊपरकोट कोतवाली पर जुलूस निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं ऐसा लगता है जिला प्रशासन धारा 144 का पालन कराने में नाकाम दिख रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *