देश को तोड़ने वालों की जगह जेल में डिप्टी सीएम केशव बोले
देश को तोड़ने वालों की जगह जेल में डिप्टी सीएम केशव बोले
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति में कहा कि जो लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी जगह जेल में है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार बजट में किसानों के बिजली के बिल माफ करने की व्यवस्था की है और निजी नलकूपों का जो भुगतान होगा वह सरकार करेगी। तिलक नगर स्थित विजय विला होटल में आए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जिस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, उसके चलते 2024 के चुनाव में कांग्रेस 2014 से भी बुरी स्थिति में होगी। कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब प्राइवेट सेक्टर यूनिट, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में भी पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसका निर्णय लिया गया है। निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही निकाय चुनाव पर आदेश आया कि बिना पिछड़ों के आरक्षण के ही चुनाव करा लिए जाएं, उन्होंने तुरंत यह बात रखी कि 27 प्रतिशत आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इसके बिना चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
