January 13, 2026

अलीगढ़ में अवैध संबंध में रंगेहाथ पकड़े अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या मासूका के घर से शव बरामद एक आरोपी गिरफ़्तार


अलीगढ़ में अवैध संबंध में रंगेहाथ पकड़े अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या मासूका के घर से शव बरामद एक आरोपी गिरफ़्तार
अलीगढ़ के विजयगढ़ इलाके के गांव बरहद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि गांव के करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति रामखिलाड़ी के इलाके की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे. उक्त व्यक्ति को रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि को महिला के परिवारीजनों ने रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद उसे घर में बांधकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. अधेड़ की हत्या के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामले की तफ्तीश की, और मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडे बरामद किए हैं. शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी बरला संजना सिंह ने बताया है कि मामले में मृतक व्यक्ति के परिवारीजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य की तलाश जारी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *