यूपी बोर्ड के मूल्यांकन में आई तेजी 27 फीसदी कॉपियां जंचीं
यूपी बोर्ड के मूल्यांकन में आई तेजी 27 फीसदी कॉपियां जंचीं
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 27.83 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। शुरू में मूल्यांकन का बहिष्कार किया गया था, अब लगातार मूल्यांकन का कार्य जारी है।सोमवार को मूल्यांकन केंद्र नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 25.03 फीसदी, एसएमबी इंटर कॉलेज में 23.53 फीसदी, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में 30.62 फीसदी और अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में 31.08 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। 1726 परीक्षकों ने 73,442 कॉपियों का मूल्यांकन किया। अब तक 1,62,345 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। 5 लाख 83 हजार 355 कॉपियों का मूल्यांकन होना है।
