मीट फैक्टरी पर ईडी का छापा चल रही पूछताछ शहर के प्रमुख व्यवसायी हाजी जहीर का है संस्थान
मीट फैक्टरी पर ईडी का छापा चल रही पूछताछ शहर के प्रमुख व्यवसायी हाजी जहीर का है संस्थान
अलीगढ़ में थाना रोराबर क्षेत्र के तालसपुर स्थित एमके मीट फैक्टरी पर मंगलवार प्रातः ईडी की टीम ने छापा मारा। मैनेजर व फैक्टरी के जिम्मेदार लोगों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।ईडी की टीम ने सुबह-सुबह अलीगढ़ के प्रमुख मीट व्यवसायी हाजी जहीर की मीट फैक्टरी पर छापा मारा। टीम पूछताछ करने में जुटी है। वहां पर पुलिस-फोर्स तैनात है।अलीगढ़ में थाना रोराबर क्षेत्र के तालसपुर स्थित एमके मीट फैक्टरी पर मंगलवार प्रातः ईडी की टीम ने छापा मारा। मैनेजर व फैक्टरीके जिम्मेदार लोगों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। अभी कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
