कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले यूपी में किसानों को समय से देंगे आपदा राशि
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले यूपी में किसानों को समय से देंगे आपदा राशि
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बेमौसम बारिश से जूझ रहे किसानों को राहत देने के लिए जायद फसलों की बोआई के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने के साथ ही बारिश प्रभावित जिलों में बीज की निशुल्क मिनी किट बांटने की घोषणा की है। बुधवार को विधानभवन सभागार में मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को समय से आपदा राशि देगी। फसल क्षति के आकलन के लिए सर्वे चल रहा है और जल्द उनके खातों में राहत राशि पहुंच जाएगी।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सरकार हर संकट में किसानों के साथ खड़ी है। प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां त्वरित सहायता की आवश्यकता है वहां सरकार द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है। बीमा कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि वह 72 घंटों में दी जाने वाली मदद को तत्काल किसानों तक पहुंचाएं और जल्द ही पूर्ण आकलन कर बीमित किसानों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं।
