यूपी में कोरोना के 69 नए केस उप मुख्यमंत्री बोले चिंता की नहीं कोई बात हम पूरी तरह तैयार
कोरोना एलर्ट:यूपी में कोरोना के 69 नए केस उप मुख्यमंत्री बोले चिंता की नहीं कोई बात हम पूरी तरह तैयार
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 69 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 421 हो गई है। पिछले 24 घंट में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44 है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- कोरोना को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। अन्य राज्यों में कोविड के मरीजों की संख्या ज्यादा है, यूपी में कम है। हमारी पूरी तैयारी है। जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे घरों में इलाज करा रहे हैं। खतरे की स्थिति नहीं है।
