स्टांप मंत्री से उद्यमियों ने की मुलाकात
स्टांप मंत्री से उद्यमियों ने की मुलाकात
लघुउद्योग भारती, उत्तर प्रदेश के महामन्त्री रवीन्द्र सिंह व संयुक्त.. संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने बताया कि जून 2022 मे शासन आदेश द्वारा पारिवारिक समायोजन मे होने वाले पंजीयन 5000 रुपये के स्टाम्प पर होंगे, जोकि सिर्फ 6 माह के लिए था। इसी सन्दर्भ मे गौरव मित्तल ने स्टांप मंत्री को अवगत कराया कि इस शासन आदेश का लाभ उद्यमियों को नहीं मिला। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण व उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उनके विभाग को इस शासन आदेश के अनुपालन हेतु कोई भी दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। गिफ्ट डीड को आगे बढ़ाने की मांग की। स्टांप मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसको शासन में रखा जाएगा और आगे योजना बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
