January 13, 2026

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो सगे भाइयों की मौत


लखीमपुर खीरी। इटकुटी गांव के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। मृतक लखनऊ के रहने वाले थे।लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र के बिठौली निवासी अनूप शुक्ला की पत्नी प्रतिभा शुक्ला बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एएनएम है। वह परिवार के साथ सीएचसी परिसर में ही रहती हैं। होली के त्योहार पर अनूप परिवार के साथ पैतृक घर जाने वाले थे, इसलिए बड़े भाई अनुराग शुक्ला कार से उन्हें लेने आए थे। शाम 5 बजे तक प्रतिभा को ड्यूटी करके निकल जाना था। इसी बीच अनूप अपने भाई अनुराग के साथ दूध लेने इटकुटी गांव चले गए। लौटते समय शंकरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखचे उड़ गए। इटकुटी निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी ने उनकी पहचान बताई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *