बहुजन समाज पार्टी के जिलासचिव रमाकान्त निषाद के पिता का आज देहांत हो जाने पर उनके गाँव पहुँचे सांसद राज्यसभा
लखीमपुर खीरी के बहुजन समाज पार्टी के जिलासचिव रमाकान्त निषाद के पिता का आज देहांत हो जाने पर उनके गाँव दलेलनगर (वि०श्रीनगर)सांत्वना देने पहुँचे सांसद राज्यसभा राष्ट्रीयकोर्डिनेटर इ०राम जी गौतम, ज़िलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम सेक्टरप्रभारी प्रमोद चौधरी, कुंवर रवि चौधरी जिला सचिव विधानसभा प्रभारी श्रीनगर आदि लोग मौजूद रहें।
