प्रयागराज संगम से गंगाजल लाकर महाकुंभ से वंचित रह गए पुलिस परिवार को एफएसओ व प्रतिसार निरीक्षक महोदय की मौजूदगी में वितरित किया गया
लखीमपुर दिनांक 06/03/2025 को फायर स्टेशन खीरी से महाकुंभ 2025 से ड्यूटी से वापस आये कर्मचारियों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देश के क्रम में प्रयागराज संगम से गंगाजल लाकर महाकुंभ से वंचित रह गए पुलिस परिवार को एफएसओ व प्रतिसार निरीक्षक महोदय की मौजूदगी में वितरित किया गया है।वर्ष 2024 में वेक्टर जनित रोगों से प्रभावित उच्च जोखिम युक्त एवं अति संवेदनशील ग्रामों/मुहल्लों में कर्मियों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा स्प्रे एवं जनपद के लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य भी संपादित किया जा रहा है।इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डीएमओ हरि शंकर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक दावा लामा एवं मलेरिया निरीक्षक विकास मिश्रा भी उपस्थित रहे।
