खंड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडे नहीं उठाना पसंद करते हैं सीयूजी नंबर
लखीमपुर खीरी विकासखंड मितौली के खंड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडे नहीं उठाना पसंद करते हैं सीयूजी नंबर काफी लंबे अरसे से गांव में ध्वस्त सफाई व्यवस्था को लेकर के जब ग्रामीणों ने चन्दन देव पांडे से बात करके समस्या का समाधान करना चाहा तो उनका सीयूजी नंबर रिसीव भी नहीं हुआ सरकारी नंबर का रिसीव ना होना प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ी लापरवाही होली के मौके पर गांव में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्णता चौपट नजर आई जिसमें खंड विकास अधिकारी मितौली की बड़ी सहभागिता दिखाई पड़ रही है।
