जेल में बंद कैदी सुरेश वर्मा की मौत के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव पहुंचा।
धौरहरा- जेल में बंद कैदी सुरेश वर्मा की मौत के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव पहुंचा। गांव के सभी रास्तों पर ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़ शव पहुंचते ही ग्रामीणो ने पुलिस प्रशासन से झड़प की। शव को एम्बुलेंस से उतरने नही दे रहे ग्रामीण। ग्रामीणों की मांग- शिवाजी दुबे को मौके पर बुलाया जाये।
मौके पर पवन गौतम एडिशनल एसपी
CO गोला रमेश कुमार तिवारी
SO खीरी निराला तिवारी
एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी
SO फूलबेहड़
एसओ खमरिया – ओपी राय
सीओ धौरहरा शमशेर सिंह
एडिशनल एसपी 2 सीओ , 4 – SHO
ये सभी लोग परिजनों को समझा रहे हैं
लेकिन परिजन और ग्रामीण मान नही रहे हैं
मौके पर शिवाजी दुबे को बुलाने की मांग कर रहे हैं
