पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं यातायात प्रणाली को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है
यूपी :पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं यातायात प्रणाली को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशांत राज द्वारा आज थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राजपाल टंकी से घंटाघर तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। पैदल गश्त के दौरान मार्ग पर यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया तथा संबंधितों को भविष्य में अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया।सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मार्ग पर प्रतिष्ठानों, राहगीरों एवं क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा से संबंधित सुझाव प्राप्त किए गए तथा पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहन पार्किंग सुव्यवस्थित रखने एवं बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनसहभागिता के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अभियानों को निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है।
