January 13, 2026

थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, लूट के कुल 2100/- रुपये बरामद-पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा लूट के कुल 2100/- रुपये के साथ 02 अभियुक्तों, अंकित सिंह व अभिषेक सिंह को थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत पिपरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।


थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़:थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, लूट के कुल 2100/- रुपये बरामद-पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा लूट के कुल 2100/- रुपये के साथ 02 अभियुक्तों, अंकित सिंह व अभिषेक सिंह को थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत पिपरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 16.09.2025 को थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम द्वारिकापुर में 01 व्यक्ति से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे व मोबाइल छीनकर भाग गये । उक्त प्रकरण में थाना दिलीपपुर पर मु0अ0सं0 157/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति नाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री दीपक भूकर द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी दिलीपपुर श्री बलराम सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमिल कुमार मय हमराह हे0का0 आनन्द तिवारी, का0 स्वामीनाथ द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत नौहर पुल के पास से मु0अ0सं0 157/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों 1.अंकित सिंह पुत्र रामआसरे सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 2.अभिषेक सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ उम्र 20 वर्ष को लूट के कुल 2100/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.09.2025 को समय करीब 2.30 बजे मै अपने अन्य 03 साथियों मिलकर द्वारिकापुर बाग मे एक व्यक्ति से 20,000/ रू व मोबाइल छीन कर मोटर साइकिल से भाग गये थे । लूट के पैसे के बारे में पूछा गया तो अंकित ने बताया कि मेरे हिस्से में 5000 रु० आया था जिसमें से मैने 3900 रु0 खर्च कर दिये थे शेष 1100 रु0 बरामद हुआ है यह लूटे हुये पैसे में से शेष पैसा है तथा अभिषेक सिंह से लूट के पैसे के बारे में पूछा गया तो बताया कि मेरे भी हिस्से में 5000 रु0 आया था जिसमें से मैने 4000 रु0 खर्च कर दिये थे शेष 1000 रु0 बरामद हुआ है, यह लूटे हुये पैसे में से शेष पैसा है । तथा लूटी गयी मोबाइल को मैने अपने साथी को राह चलते हुए अज्ञात व्यक्ति को औने पौने दाम मे बेच दिया था। लूट की घटना के बाद हम चारो भाग गये थे तथा अपने दोस्तों के पकडे जाने की हम लोगो को जानकारी होने पर हम लोग भी भाग गये थे पुलिस हम लोगो कि तलाश कर रही थी आज हम दोनो रोड़ पर खडे होकर साधन का इन्तेजार कर रहे थे । कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अंकित सिंह पुत्र रामआसरे सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष ।
2.अभिषेक सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ उम्र 20 वर्ष ।

बरामदगी-
लूट का 2100/- रुपये बरामद ।

पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 रमिल कुमार मय हमराह हे0का0 आनन्द तिवारी, का0 स्वामीनाथ थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *