मुख्तार की सेवा में लगी एंबुलेंस डॉक्टर अलका राय के नाम से है रजिस्टर्ड
मुख्तार की सेवा में लगी एंबुलेंस डॉक्टर अलका राय के नाम से है रजिस्टर्ड।डॉक्टर अलका राय का बाराबंकी में श्याम सेन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम से था अस्पताल।बाराबंकी के रफी नगर के पते पर दिखाया गया है अलका राय का निवास करीब 5 साल पहले बंद हो चुका है डॉक्टर अलका राय का श्याम अस्पताल।दिसम्बर 2013 में बाराबंकी आरटीओ से रजिस्टर्ड हुई थी एंबुलेंस।बाराबंकी पुलिस और प्रशासन के साथ खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी।
अलका राय का मऊ में श्याम संजीवनी नाम से है बड़ा अस्पताल।
