पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 03.12.2025 को थाना हथिगवां की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम व साइबर टीम द्वारा थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत जवाहर नेहरू इंटरमीडिट कॉलेज में छात्र व छात्राओं को सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
प्रतापगढ़:पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 03.12.2025 को थाना हथिगवां की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम व साइबर टीम द्वारा थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत जवाहर नेहरू इंटरमीडिट कॉलेज में छात्र व छात्राओं को सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चियों को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन 1090,1930,112,108,102,112 आदि की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई।
थाना प्रभारी श्री सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम निरीक्षक अयोध्या कुमार,उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह, उप निरीक्षक राखी सिंह, उप निरीक्षक प्रिंस तिवारी,म0हे0का0 रामझरी सिंह द्वारा सभी को निम्न अभियानों से अवगत कराया गया।
मिशन शक्ति
नारी शक्ति
नारी सम्मान
नारी सुरक्षा
नारी स्वावलंबन
साथ ही निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —
📞 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
📞 1076 – माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
📞 1090 – वीमेन पावर लाइन
📞 102 – स्वास्थ्य सेवा
📞 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
📞 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन
📞 181 – महिला हेल्पलाइन
📞 9454404110– थाना हथिगवां का सीयूजी नंबर
मिशन शक्ति टीम द्वारा उपस्थित जनसमूह को नवीन आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में भी जागरूक किया गया, व SIR फॉर्म भरने के संबंध में जागरूक किया गया व वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के संबंध में व अपने विधिक अधिकारों को समझकर आत्मनिर्भर बन सकें।
