January 13, 2026

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना मांधाता पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट एवं मारपीट के दौरान हुए गर्भपात प्रकरण अभियोग से संबंधित 01 वांछित नामजद अभियुक्त दीपक कुमार को किया गया गिरफ्तार


जनपद प्रतापगढ़:पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना मांधाता पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट एवं मारपीट के दौरान हुए गर्भपात प्रकरण अभियोग से संबंधित 01 वांछित नामजद अभियुक्त दीपक कुमार को किया गया गिरफ्तार-घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 06/07/2025 को वादिनी द्वारा आरोप लगाया गया है कि आरोपीगण ने उसकी भूमि पर जबरन मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। वादिनी द्वारा विरोध किए जाने पर अभियुक्तगण ने उसके साथ छेड़छाड़ की तथा उसके एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण वादिनी का गर्भपात हो गया। इस संबंध में थाना मान्धाता पर मु0अ0स0 141/25 धारा-191(2)/91/76/115(2)/352/351 (3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी मान्धाता श्री अरविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक सुधीर कुमार मयहमराह हे0का0 अंजनी कुमार, का0 अनी कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वारण्टी, वाछित अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 141/25 धारा-191(2)/91/76/115(2)/352/351 (3) बीएनएस थाना मांधाता, प्रतापगढ़ से संबंधित 01 अभियुक्त, दीपक कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी ग्राम खूझी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत मुनेश्वर दत्त इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. दीपक कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी ग्राम खूझी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 45 वर्ष ।

पुलिस टीम का विवरण-
निरीक्षक सुधीर कुमार मयहमराह हे0का0 अंजनी कुमार, का0 अनी कुमार थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *