January 13, 2026

UP और हिमाचल के बीच बस सेवा होने जा रही शुरू


UP और हिमाचल के बीच बस सेवा होने जा रही शुरू, अब सीधे पहुंचे कुल्लू-मनाली-मंडी हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों की सैर करने वाले उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल जा सकेंगे. इसे लेकर उत्‍तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए पारस्‍परिक परिवहन समझौता हुआ है. अभी तक दोनों प्रदेशों के बीच जो समझौता था, उसमें बहुत कम संख्‍या में बसों का संचालन होता था, जो अब बढ़ा दिए गए हैं. अब यूपी परिवहन विभाग की 67 बसें प्रतिदिन हिमाचल के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी गर्मियों में हिमाचल की हसीन वादियों की सैर अब सस्‍ती और आसान होगी. यूपी के पर्यटकों को चंडीगढ़ व दिल्‍ली से हिमाचल की बसों को पकड़ना नहीं पड़ेगा. यूपी से हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा. जो हिमाचल राज्‍य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी. वहीं, हिमाचल से यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा. जो यूपी के अंदर 3238 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. हालांकि यह बाद में तय किया जाएगा कि किन-किन शहरों से हिमाचल के लिए सीधे बस सेवा शुरू की जाए उत्‍तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच बसों के संचालन को लेकर पहली बार 6 मई 1985 को पारस्‍परिक समझौता हुआ था. जिसके समाप्‍त होने के बाद दोनों राज्‍यों के बीच 20 सालों के लिए दोबारा समझौता हुआ है. इसमें यूपी राज्‍य सड़क परिवहन निगम की बसें हिमाचल प्रदेश के 10 मार्गों पर प्रतिदिन 46 बसें संचालित होती थी, जो अब बढ़ाकर 19 मार्गों पर 67 बसें कर दी गई हैं. इसी तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें पहले 11 मार्गों पर 22 बसें प्रतिदिन चलती थी जो अब बढ़ा दी गई हैं. हिमाचल पथ परिवहन की 70 बसें यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी. जानकारों की मानें तो इसमें लखनऊ समेत हर बड़े शहर से हिमाचल के जाने के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *