बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग खरीदने का नया प्रस्ताव
लखनऊ-बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग खरीदने का नया प्रस्ताव अब अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये देने की तैयारी।पहले स्कूल से निःशुल्क मिलती थी अब सीधे नगद देने की तैयारी यूपी कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव एक विद्यार्थी को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, बैग, स्वेटर और जूते-मोजे के लिए 500 रुपये का होगा भुगतान विद्यार्थियों को समय से सुविधाएं न मिलने की शिकायत के बाद नई व्यवस्था की है तैयारी।
