खीरी विकासखंड मितौली में आचार संघिता के उल्लंघन मेंउप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मितौली के निर्देश पर की गयी
मितौली खीरी विकासखंड मितौली में आचार संघिता के उल्लंघन में मितौली ग्राम पंचायत के एक प्रधान प्रत्याशी बिना अनुमति वाहन रैली निकाल रहे प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में अभियोग पंजीकृत कर कई वाहन सीज किए गये ।यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मितौली के निर्देश पर की गयी।
