January 13, 2026

चीनी मिल के अधिकारी की पत्नी के कुंडल नोंचकर लहूलुहान किया


गोलागोकरननाथ (लखीमपुर खीरी)।  नगर के मोहल्ला बादल नगर निवासी रिटायर्ड बजाज हिंदुस्थान लिमिटेड के उपप्रबंधक लीलाधर जोशी की पत्नी के कानों से एक उच्चक्के ने उस समय कुंडल नोंच ले गया, जब वह सुबह टहलने के लिए निकली थी। उच्चक्के ने महिला के दोनों कानों के कुंडल लेकर फरार हो गया। कुंडल खींचने की वजह से महिला के कान फट गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले और आनन-फानन में महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया।  घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *