ग्राम पंचायत देवकली से प्रधान पद हेतु प्रत्यासी राम कुमार चौधरी ने जनता से की अपील
ग्राम पंचायत देवकली से प्रधान पद हेतु प्रत्यासी राम कुमार चौधरी ने जनता से की अपील:प्रधान पद के प्रत्यासी ने जनता से कहा आपका विश्वास मै हमेशा बरकरार रखूँगा यदि हमें इस बार मौका मिला देंगे तो सबका साथ सबका विकाश पूरी ग्राम पंचायत में करूँगा यह मेरा संकल्प है वादे तो सभी करते है पर हम पर भी भरोसा करो जिससे मै चौमुखी विकास करने में सफल रहे शिक्षित एवं ईमानदार भावी प्रत्यासी आपका अपना भाई राम कुमार चौधरी।
