मितौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कृत संकल्प
मितौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कृत संकल्प थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली संदीप सिंह के निर्देशन में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन रेवाना प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । थाना प्रभारी मितौली ने स्पष्ट रूप से कहा शांतिपूर्ण चुनाव कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। धारा 144 लागू हो चुकी है। चुनाव में गड़बड़ी व अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितनी पहुंच वाला प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो।
