निघासन खीरी पंचायत चुनाव में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह मिलने की तारीख शासन ने 11 अप्रैल दिन रविवार घोषित
निघासन खीरी पंचायत चुनाव में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह मिलने की तारीख शासन ने 11 अप्रैल दिन रविवार घोषित की है। जिसके बाद निघासन ब्लॉक के अधिकारियों ने चुनाव से संबंधित तैयारियां पूरी करने में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा है ।इस बाबत बीडीओ आलोक वर्मा ने बताया कि कल दिन रविवार को सुबह से शाम 3 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया है ।तीन बजे के बाद सारे प्रत्याशियों को देर रात तक चुनाव चिन्ह मिल जाएंगे शासन ने जिस तरह से आदेश किया है।उसका बखूबी पालन करते हुए 11 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।
