January 13, 2026

विधायक रोमी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी


विधायक रोमी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी:बांकेगंज खीरी विकास क्षेत्र बांकेगंज के ग्राम मोहलिया ढकैया रामपुर कुकरा में कई दिन पहले भीषण आग लग गई थी जिसमें ग्रामीणों के घर एवं राशन कपड़ा आदि सामान जलकर नष्ट हो गया था गांवों में आग लगने की घटना की सूचना पलिया विधानसभा विधायक रोमी साहनी को मिलते ही विधायक रोमी साहनी पहुंचे अग्निपीड़ितों के घर, ग्राम मोहलिया के अमित , रामचंद्र राजीव अरविन्द रनवीर , रामवरण लाल, सुभाष पलवी अग्निपीड़ितों को विधायक ने पांच -पांच हजार रुपये की दी आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम ढकैया रामपुर अग्निपीड़ित महावीर, हरवंश मनोहर राकेश हरवंश लाल, संगीता को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी व रामकुमारी पत्नी राकेश कुमार को दस हजार रुपये आर्थिक सहायता दीऔर ग्राम कुकरा के नियमततुल्ला को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी विधायक रोमी ने सभी अग्निपीड़ितों के परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *