पलिया कलां चुनाव ड्यूटी कर वापस आए होमगार्ड राजेश तिवारी की कोरोना से मौत
पलिया कलां चुनाव ड्यूटी कर वापस आए होमगार्ड राजेश तिवारी की कोरोना से मौत जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से हुई मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ग्राम रिक्खी पुरवा निवासी थे होमगार्ड राजेश तिवारी परिजनों का कहना अभी तक नही जाना प्रशासन ने हमारा हाल अभी तक किसी भी संबंधित अधिकारी की नही आयी कोई कॉल ।
