January 14, 2026

2 मई को बिजुआ ब्लाक के जिलापंचायत इंटर कॉलेज में होने वाली त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


2 मई को बिजुआ ब्लाक के जिलापंचायत इंटर कॉलेज में होने वाली त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी जिसकी तैयारी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की सम्पन होगी मतगणना के लिये 62 टेबल काउंटर बनाये गए है मतगणना 8 बजे सुबह शुरू होगी मतगणना स्थल के 500 मीटर दायरे में कोई भी अंजान व्यक्ति दिखाई दिया तो उसपर कर्फ्यू तोड़ने पर दर्ज होगा मुकदमा तत्काल भेजा जायेगा जेल-एसओ भीरा केवल पास जिनके पास होगा उनको ही मिलेगी मतगणना स्थल पर जाने की एंट्री एजेंट को मोबाइल नही होगी अंदर लें जाने की अनुमति -एसओ भीरा घर मे रहकर जनता जाने मतगणना की अपडेट बाहर घूमना पड़ सकता है भारी-एसओ भीरा मतगणना स्थल के 4 किलोमीटर दायरे में पुलिस कर्मी गश्त करते नजर आयेंगे खाली घूमते मिलने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी-एसओ भीरा कल बिजुआ कस्बे की सम्पूर्ण मार्केट बंदी रहेगी मेडिकल स्टोर को छोड़ कल किसी भी हाल में कोई घर के दरबाजे के बाहर अगर भीड़ लगाएंगे उसके खिलाफ भी दर्ज होगा मुकदमा-एसओ भीरा अपील -कल सभी लोग घरों में रहकर मतगणना की अपडेट की जानकारी शांतिपूर्ण रूप से ले बाहर किसी के बहकाबे में आकर न निकले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *