लखीमपुर खीरी पुलिस गश्त की खुली पोल बीती देर रात मिश्राना चौकी से चंद कदम पर चोरों ने चोरी को दिया अंजाम
लखीमपुर खीरी पुलिस गश्त की खुली पोल बीती देर रात मिश्राना चौकी से चंद कदम पर चोरों ने चोरी को दिया अंजाम बैटरा शाप से दर्जनों इन्वर्टर बैट्री चुराकर ले गये चोर चौपहिया वाहन से घटना को दिया अंजाम पुलिस की गश्त ना होने के चलते लाखो का माल ले उड़े चोर सी सी टीवी कैमरे में कैद चोरों ने दी मिश्राना पुलिस को चुनौती।
